नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान में अजमेर के तीर्थ राज पुष्कर में चरस सप्लाई करने आया नेपाली युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुष्कर थाना पुलिस सीआई राजेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुष्कर के बांगड तिराहे पर चरस लिये खड़े नेपाल के बागमती जिले के गांव बालूअटारा निवासी जयराज पुत्र नारायण सूबा को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया । वह पुष्कर में माल देने के लिए इंतजार कर रहा था । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत को सौंपी है । पुलिस गिरफ्तार नेपाली युवक से नेटवर्क खंगालने में जुट गई है ।