राजस्थान में अजमेर स्थित ' बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ' आज अपना आंठवा स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष आर.सी. गग्गड़ ने स्थानीय वैशाली नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बैंक की व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार हेतु किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। श्री गग्गड़ ने कहा कि वर्तमान में बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों में 851 शाखाओं, 1 विस्तार पटल, तथा 3731 बैंक मित्रों के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 90 लाख ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है। बैंक का व्यवसाय मार्च 2019 में 27171 करोड़ रुपये था जो बीते कल 31/12/2019 को 29540 करोड़ हो गया। मार्च 2019 में बैंक का शुद्धलाभ 106 करोड़ रुपए रहा था। बैंक कृषकों व व्यापारियों को विभिन्न ऋण योजनाओं में तथा आवास, वाहन, व्यक्तिगत ऋण, एस.एच.जी. , मुद्रा योजना, तथा एसएमई ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारियों के वेतन खातों हेतु विशेष स्कीम ' SB111 ' के तहत खाते खोलने की भी सुविधा प्रारंभ की गई है। इस योजना में 1/11/19 से 31/1/2020 तक खुलने वाले नए खातों में पांच लाख तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा व अन्य कई प्रकार के शुल्को में छूट प्रदान की गई है। बैंक द्वारा बचत व विभिन्न आवधिक जमा योजनाओं में ग्राहकों को ब्याज दिया जा रहा है। बैंक केंद्र सरकार की वित्तीय समावेश योजना में भी अहम भूमिका निभा रहा है और ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं के मोबाइल बैंकिंग एपलिकेशन M-CONNECT, UPI, BHIM, USSD, E-COMMERCE PORTAL पर लेनदेन की सुविधा, एस.एम.एस. द्वारा ग्रीन पिन हासिल करना तथा ग्राहक टोलफ्री नंबर 8880094411 पर मिसकॉल के जरिए जानकारी हासिल करना तथा खातों का विवरण ईमेल के जरिए उपलब्ध करा रहा है।
श्री गग्गड़ ने बैंक की उत्कृष्ट कार्यो व सेवाओं के लिए लगातार चौथे वर्ष भारतीय बैंक संघ द्वारा टेक्नोलॉजी बैंक अॉफ द इयर पुरस्कार, अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय कार्य हेतु चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को 12 पुरस्कार, आधारसेवा केंद्र द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सुजानगढ़ शाखा को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने, स्वयं सहायता समूहों को सर्वाधिक ऋण वितरण करने पर नाबार्ड द्वारा राज्य स्तरीय एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरी क्षेत्र के पुरस्कार द्वारा अलंकृत किए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने हाल ही में मारुति सुजुकी के साथ भी टाई अप कर वित्तीय दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बैंक के उत्तरोत्तर तरक्की के लिए अपने कार्मिकों की भी सराहना की।
' यूनीवार्ता ' द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री गग्गड़ ने बताया कि बैंक का प्रधान कार्यालय फिलहाल किराए के परिसर में संचालित है लेकिन बैंक द्वारा स्थानीय पृथ्वीराज नगर में भूमि खरीद ली गई है जहाँ आने वाले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर बैंक के प्रधान कार्यालय का निर्माण कर लिया जाएगा। नए प्रधान कार्यालय में सभी सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण केंद्र का भी निर्माण होगा। गौरतलब है कि बैंक की अजमेर शहर में पांच शाखाएं संचालित है। पत्रकार वार्ता में महाप्रबंधक आर.के. गुटेटा तथा योगेश माथुर भी उपस्थित रहे। इससे पहले आज सुबह स्थापना दिवस के मौके पर बैंक की ओर से एक प्रभात रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बैंक की योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग, स्वच्छता व बालिका शिक्षा आदि का नारों के साथ उद्घोष कर जागरूकता प्रदान की गई।