ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी शिद्दत से मनाई गई
कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच आज राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी बड़ी शिद्दत के साथ मनाई गई।

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर स्थित आहता-ए-नूर में छठी की फातहा का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका आगाज कुरान की तिलावत के साथ किया गया। खादिमों की दोनों संस्थाओं अंजुमन सैयद जादगान व शेखजादगान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ख्वाजा साहब की शान में नाथ व मनकबत पेश किए गए और उसके बाद ख्वाजा साहब की जीवनी व शिक्षाओं का बखान किया गया। देश के दूरदराज हिस्सों से छठी में भाग लेने आए जायरीनों की मौजूदगी में मुल्क की खुशहाली व भाईचारे के लिए सामूहिक दुआ की गई। ख्वाजा साहब की छठी के प्रति आस्था का यह आलम था कि सूरज के अभाव में बेतहाशा ठंड के बावजूद अकीदतमंद दरगाह परिसर में डटे रहे। 

मालूम हो कि ख्वाजा गरीब नवाज का 808वें सालाना उर्स का झंडा फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में चढ़ने जा रहा है और उर्स के दौरान पड़ने वाली छठी पर ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के कुल की रस्म अदा की जाएगी।

Popular posts
तारागढ़ के कच्चे रास्ते लाल-काला का जुआ खिलाने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस की कार्यवाही, चार गिरफ्तार, जुआ राशि 10,200 बरामद
भाजपा संगठन राष्ट्रीय ईकाई के सदस्य धर्मेश जैन ने नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को घेरा, विपक्षियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने का किया आह्वान
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
रेलवे यूनियन ने चक्का जाम व अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी, रेल मंत्री का फूंका पुतला