विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रांतीय सम्मेलन 29 दिसम्बर से अजमेर में, कल होगा आजाद पार्क में भूमि पूजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत का 55वां प्रांतीय अधिवेशन अजमेर में आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस अधिवेशन का शुभारंभ 29 दिसंबर को होगा और 31 दिसंबर को इसका समापन होगा। अधिवेशन का आयोजन इस बार पर्यावरण थीम रखा गया है। परिषद के प्रांतीय मंत्री जयेश जोशी के अनुसार अधिवेशन में एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी चित्तौड़ प्रांत के भाग लेंगे। साथ ही कुछ केंद्रीय कार्यकर्ता भी अधिवेशन में शामिल होंगे। तीनों दिन अलग अलग सत्रों का आयोजन होगा जिसमें देश के ज्वलंत विषयों पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन के दूसरे दिन शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। अधिवेशन में राजस्थान की स्थिति, शिक्षा की स्थिति व एक अन्य विषय से जुड़े प्रस्ताव को भी पारित किया जाएगा। प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी के सिलसिले में स्थानीय ईकाई ने तैयारियां शुरू कर दी है।