राजस्थान के अजमेर में आगामी 20 से 22 दिसम्बर तक तीन दिवसीय छठा अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम समन्वयक रासबिहारी गौड़ ने बताया कि द लिटरेरी सोसायटी आफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम पटेल इण्डोर स्टेडियम पर आयोजित होगा जिसमें देश विदेश के जाने माने लेखक , विचारक , साहित्य , सिनेमा , पत्रकारिता सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियाँ भाग लेगी । खास बात ये है कि इस बार का कार्यक्रम गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष को ध्यान में रखते हुए उन्हें समर्पित होगा ।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता नासिरा शर्मा , वरिष्ठ कवि नंदकिशोर आचार्य , प्रख्यात पत्रकार राजदीप सरदेसाई , राज्यसभा टी.वी.के सम्पादक रहे राहुल देव , हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी , बिहारी पुरस्कार विजेता आईदान सिंह भाटी , प्रसिद्ध कवि व गांधीवादी चिंतक अनिरुद्ध उमठ , वरिष्ठ शायर अशोक रावत , डेनमार्क से अंग्रेजी लेखिका अर्चना पैन्यूली , इजिप्ट से कथाकार रफी मोहम्मद , युवा कवियत्री प्रिया मलिक , युवा कवि चिराग जैन सहित अनेक शिरकत करेंगे । तीन दिनों में 12 से ज्यादा सत्र आयोजित किये जायेंगे । इस मौके पर उनके द्वारा लिखित किताब ' किसी दिन लिखूंगा ' का भी विमोचन कराया जायेगा । कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है ।