सूर्यग्रहण पर बंद रहेगा जगतपिता ब्रह्मा मंदिर
देश में 26 दिसम्बर को पढ़ने वाले सूर्य ग्रहण के मद्देनजर राजस्थान में अजमेर के तीर्थ राज पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के कपाट बंद रहेंगे ।

ब्रह्मा मंदिर का प्रबंध सम्भाल रही प्रशासनिक कमेटी के अधिकृत सूत्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक लगने के कारण बुद्धवार 25दिसंबर को रात्रि 8 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिये जायेंगे और अगले दिन ग्रहण समापन के बाद शुद्धिकरण कर श्रृंगार के बाद ही दर्शनार्थियों के लिये मंदिर वापस खोला जा सकेगा। 

     अजमेर के महंत पं. प्रकाशचंद्र शर्मा के अनुसार यूं तो इस बार ग्रहण पूरे देश में दिखाई देगा लेकिन अजमेर में इसका समय प्रातः 8.11बजे से 10.54 तक का रहेगा । इस दौरान सभी मंदिरों में दर्शन नहीं हो सकेंगे । 

      मालूम हो आनेवाले सूर्य ग्रहण का काल 2 घंटे 53 मिनट का रहेगा और यह वर्ष 2019 का अन्तिम व पांचवा ग्रहण होगा ।