राजस्थान में अजमेर जिला भाजपा कार्यालय के लिए चारदीवारी का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया। अजमेर के जयपुर रोड हाईवे स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर काकंदा भूणाबाय स्थित तीन हजार मीटर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए आज चारदीवारी निर्माण कार्य विधिवत नींव पूजन के साथ शुरू हो गया।
देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने बताया कि भाजपा देहात और शहर के लिए यह संयुक्त कार्यालय बनेगा जिसमें अलग अलग कार्यालयों का निर्माण होगा और एक बड़े सभागार के साथ समुचित पार्किंग के लिए भी स्थान नियत होगा। भवन निर्माण का नक्शा प्रदेश कार्यालय से मिलने के बाद इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्र व प्रदेश के शीर्ष नेता भी शिरकत करेंगे। यह कार्य नये वर्ष में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अनेक वर्षों से भवन के अभाव में संगठन को अनेक प्रकार की कठनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। अब जब स्थायी कार्यालय हो जाएगा तो संगठन की निरंतर बैठकें करके उसमें गतिशीलता लाई जाएगी।
पूर्व जिला प्रमुख एवं भवन निर्माण समिति के संयोजक पुखराज पहाड़िया ने बताया कि भवन निर्माण में जल संग्रहण एवं पर्यावरण के साथ साथ वृक्षारोपण का खास ध्यान रखते हुए उसकी सुंदरता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जमीन से जुड़ी जो सड़क है उसकी चौड़ाई सौ फीट किया जाना प्रस्तावित है। ये हो जाने के बाद आवागमन की भी सुविधायुक्त व्यवस्था रहेगी। आज के नींव पूजन कार्यक्रम में विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, उपमहापौर संपत सांखला सहित सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 