सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर निरोगी राजस्थान थीम पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर आज एक बैठक जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आहुत की। जिलाधीशालय सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी डीएलओ के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को लेकर चर्चा की तथा उसे पूरे जिले में सफल बनाने के दिशानिर्देश दिए।

बैठक के बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की थीम ' निरोगी राजस्थान ' रखी गई है और सरकार के निर्देशानुसार आगामी 20,21 व 22 दिसंबर को जिलेभर में निरोगी कार्यशालाएं, प्रदर्शनी, सभी विभागों की स्टॉल तथा जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता जैसे आयोजन रखें गये है। साथ ही एक बड़ा कार्यक्रम ' रन फॉर निरोगी राजस्थान ' का भी आयोजन किया जा रहा है जो कि ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर उसके द्घारा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

जिला कलेक्टर के अनुसार आज एक अन्य बैठक में सरकारी वाहनों पर फास्टटैग को अपनाने तथा उसे प्रभावी ढंग से लागू करने के बारे में भी चर्चा की गई तथा तीन दिन पूर्व ओलावृष्टि के कारण अजमेर जिले के सावर में हुए नुकसान को लेकर उपखंड कार्यालय से रिपोर्ट तलब की गई है जो प्राप्त होते ही सरकार को भिजवा दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने ओलावृष्टि का जिले में ज्यादा प्रभाव नहीँ पड़ने की बात भी कही है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि तेज ठंड के चलते स्कूल के छोटे बच्चों की छुट्टियों पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।