नगर निगम के कांजी हाउस में मृतक गायों के मामले में आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बैठाई जांच
राजस्थान में अजमेर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने निगम के कांजी हाउस में गायों के मरने के मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि कांजी हाउस के प्रभारी अधिकारी, कर्मचारी अथवा पशु चिकित्सक की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि अजमेर नगर निगम के पंचशील स्थित कांजी हाउस में पिछले दो दिनों में तीन गाय मृत हो चुकी है तथा पांच गायों को किशनगढ़ के पशु चिकित्सालय व तीन गायों को अजमेर में टोलफा के पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है लेकिन तीन गायों के मरने के समाचारों से निगम प्रबंधन बेचैन हो चला है। उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता का कहना है कि गायों की मौत सर्दी से नहीं होकर उनकी स्थिति कमजोर अथवा बीमार हालत होने से हुई है।

गौरतलब है कि अजमेर में कौओं, मछलियों और अब गायों के मरने के समाचारों से विचित्र स्थिति पैदा हो रही है। बड़ी संख्या में मारे गए कौओं की रिपोर्ट आज शाम तक उत्तरप्रदेश के बरेली से अजमेर पहुंचने की संभावना है।