मसाणिया भैरवधाम पर मनोकामना स्तंभ स्थापना दिवस पर पच्चीस दिसम्बर को भरेगा मेला
राजस्थान में अजमेर के नजदीकी ग्राम राजगढ़ स्थित विख्यात मसानिया भैरव धाम पर 25 दिसम्बर को मेला भरेगा । इसी दिन धाम पर स्थापित 'मनोकामना पूर्ण स्तम्भ ' का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा । धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सानिध्य में होने वाले इस धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । मेले में दूरदराज से हजारों हजार श्रद्धालु शिरकत करेंगे । धाम वर्तमान में अटूट आस्था का केंद्र है । यहाँ सामान्य ही नहीं , अनेकों राजनेता , अधिकारियों का भी आना होता है । मनोकामना स्तम्भ पर मनवान्छित इच्छा पूर्ण होती है , ऐसी धारणा है । यही कारण है कि परिक्रमा लगाने के लिये मेले के दौरान लम्बी कतार लगती है ।

     मेले का शुभारंभ हवन से होगा तथा ध्वजारोहण के पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ , जल स्वावलंबन अभियान , नशा मुक्ति अभियान के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को संक्लप दिलाया जाएगा । तथा मनोकामना परिक्रमा के बाद नवरात्रा अखंड ज्योति की चमत्कारिक चिमटी का वितरण किया जायेगा ।

    मेले को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है ।