राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की मांग आज विश्वविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की। छात्रसंघ का शिष्टमंडल परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की। छात्रसंघ के अध्यक्ष रामेश्वर छाबा के साथ पूर्व अध्यक्षों मोहित जैन व लोकेश गोदारा ने परीक्षा नियंत्रक को बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट सरवर धीरे चलने के कारण पिछले तीन दिनों से पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। परिणामस्वरूप अजमेर संभाग के अधिकांश छात्र छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने में असुविधा हो रही है जिसे छात्रसंघ बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को तुरंत आगे बढ़ाया जाए अन्यथा विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
मालूम हो कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क परीक्षा आवेदन भरने की आज अंतिम तारीख है। कल से विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने की कि मांग नहीं बढ़ाने पर दी आंदोलन की चेतावनी