माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से दूसरे चरण की गांधी विचार परीक्षा का आयोजन कल, पूरे प्रदेश के 400 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कल ' स्वराज घोषणा दिवस ' 19 दिसंबर को गांधी विचार संस्कार परीक्षा 2019 के द्वितीय चरण का आयोजन कर रहा है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 409 परीक्षा केंद्र गठित किए गए है जहाँ 1 लाख 32 हजार 360 परीक्षार्थी गांधी विचार संस्कार परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा ' सत्य के साथ मेरे प्रयोग ' पर आधारित होगा जिसमें 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह प्रश्न निर्धारित समय 60 मिनट में हल करने होंगे। परीक्षा प्रश्नपत्र द्विभाषी होगा और परीक्षा का समय दोपहर दो से तीन बजे का रहेगा।

गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से गांधी विचार संस्कार परीक्षा का प्रथम चरण 28 नवंबर को राज्य के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जा चुका है।