गांधी विचार संस्कार परीक्षा - 2019 का आयोजन गुरुवार 19 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा पूरे प्रदेश में किया जायेगा ।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के अनुसार परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र अपलोड कर दिये गये हैं , जिन्हें संम्बन्धित विद्यालय के प्रधान डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे । परीक्षा एक ही दिन व एक ही पारी में मध्याह्न 2 से 3 बजे के मध्य राज्य के सभी जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर निर्धारित केन्द्र पर ही आयोजित होगी ।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द अधीक्षक को परीक्षा सम्बंधित सामग्री बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी । गौरतलब है कि यह परीक्षा राजकीय विद्यालय से जुड़े कक्षा 9 व 11 वीं के विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र - छात्राओं के लिये आयोजित की जा रही है । मालूम हो राज्य सरकार इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती मना रहा है ।