माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी समकक्ष परीक्षा कार्यक्रम घोषित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आज सेकंडरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने अजमेर मुख्यालय पर बताया कि बोर्ड ने वर्ष 2020 की सेकंडरी समकक्ष परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है जिसके अनुसार 12 मार्च 2020 गुरुवार से परीक्षाएं प्रारंभ होकर 24 मार्च तक चलेगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 8:30 से 11:45 के सत्र में होगी। इन परीक्षाओं में राज्यभर के 11 लाख 98 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है। 12 मार्च को पहला पेपर अंग्रेजी का तथा 14 मार्च को हिंदी का आयोजित होगा। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
गौरतलब है कि बीते कल ही बोर्ड प्रबंधन ने सीनियर सेकंडरी समकक्ष परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया था।