लोकसेवा आयोग अजमेर ने कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2019 के लिए की तिथियों की घोषणा

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2019 का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग की सचिव रेणु जयपाल ने आज अजमेर मुख्यालय पर बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा (टीएसपी एंड नॉन टीएसपी) 2019 26 व 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः नौ से बारह व दोपहर दो से पांच के मध्य ली जाएगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक व जन्मदिनांक से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहली एक फोटो व मूल फोटो पहचान पत्र के साथ आना होगा। पहचान के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।