राजस्थान के खान व गोपालन मंत्री तथा अजमेर जिले के प्रभारी प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक साल में जन कल्याण के अधिक से अधिक क्षेत्र में काम किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणापत्र को ' नीतिगत दस्तावेज ' के रूप में लागू करने के बाद विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति का काम हुआ है और आने वाले वर्षों में सरकार और ज्यादा मजबूती से प्रयास कर जनकल्याण के कार्य व जनहित की योजनाओं को प्रभावी बनाएगी।
श्री भाया आज अजमेर में कांग्रेस सरकार के ' वर्ष एक-फैसले अनेक ' का शुभारंभ, प्रदर्शनी की विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन तथा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में पारदर्शिता से काम करते हुए जनकल्याण कार्यों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ाना, निशुल्क दवाइयों की संख्या में वृद्धि करना, असाध्य बीमारियों के लिए भी दवाइयों की व्यवस्था तथा अब ' निरोगी राजस्थान ' की कल्पना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएगी। बजरी की समस्या और अवैध खनन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें सरकार पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
अजमेर स्मार्ट सिटी के कामों पर उठाए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में लाया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी। वस्तुतः पुष्कर रोड विश्राम स्थली पर दस करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे पाथ वे की भर्ती में एक अगस्त के बाद से चली बरसात से एकत्रित गंदे नालों के मलबे से भर्ती की गई है जिस पर प्रश्न उठाया गया था। श्री भाया ने मामले में जांच के निर्देश दिये।
एक वर्ष फैसले अनेक के तहत आज सुबह रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ का भी आयोजन किया गया जो पटेल मैदान से प्रारंभ होकर नयी चौपाटी पर जाकर संपन्न हुई। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सरकार के एक साल पूरा होने पर कल से पंचायत समितियों व ब्लॉक स्तर पर भी इसी तरह के आयोजन होंगे।