केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कल आएंगे अजमेर, करेंगें दरगाह जियारत तथा ख्वाजा मॉडल स्कूल के रजत जयंती जलसे में करेंगे शिरकत
   केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुखतार अब्बास नकवी कल 19 दिसंबर को अजमेर आयेंगे । श्री नकवी अजमेर में दरगाह जियारत के बाद दरगाह कमेटी की ओर से संचालित ख्वाजा माडल स्कूल के 'सिलवर जुबली ' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा विद्यार्थियों को पुरूस्कृत करेंगे ।कार्यक्रम दिन में 12.30 बजे सिविल लाईन स्थित स्कूल प्रांगण में होगा । कार्यक्रम में दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे । दरगाह नाजिम शकील अहमद ने बताया कि - ख्वाजा माडल स्कूल की स्थापना वर्ष 1994  में की गई थी । चूंकि स्कूल के लिये यह वर्ष रजत जयन्ती वर्ष है इसलिए इसे भव्य जलसे के साथ मनाया जा रहा है ।

      मालूम हो पहले श्री नकवी के 25 दिसंबर को आने की बात कही गई थी लेकिन अब उनका कल अजमेर आना सुनिश्चित है ।