केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुखतार अब्बास नकवी कल 19 दिसंबर को अजमेर आयेंगे । श्री नकवी अजमेर में दरगाह जियारत के बाद दरगाह कमेटी की ओर से संचालित ख्वाजा माडल स्कूल के 'सिलवर जुबली ' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा विद्यार्थियों को पुरूस्कृत करेंगे ।कार्यक्रम दिन में 12.30 बजे सिविल लाईन स्थित स्कूल प्रांगण में होगा । कार्यक्रम में दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे । दरगाह नाजिम शकील अहमद ने बताया कि - ख्वाजा माडल स्कूल की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी । चूंकि स्कूल के लिये यह वर्ष रजत जयन्ती वर्ष है इसलिए इसे भव्य जलसे के साथ मनाया जा रहा है ।
मालूम हो पहले श्री नकवी के 25 दिसंबर को आने की बात कही गई थी लेकिन अब उनका कल अजमेर आना सुनिश्चित है ।