नागरिकता संशोधन अधिनियम से खफा राजस्थान में अजमेर का मुस्लिम समुदाय की चेतावनी के बाद आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का आखिरी वक्त पर अजमेर आने का कार्यक्रम टल गया। अधिनियम के विरोध में मुस्लिमों ने एक संघर्ष समिति गठित कर नकवी के सामने नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की चेतावनी देते हुए ख्वाजा मॉडल स्कूल के रजत जयंती कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की थी। इसके बाद दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात करने भी पहुंचे लेकिन अधिनियम का विरोध करने वाले मुस्लिमों ने अपने कदम को पीछे हटाने से इंकार कर दिया। ऐसे में दरगाह कमेटी को मंत्री नकवी की सुरक्षा को लेकर चिंता हुई। बताया जा रहा है कि गुप्तचरों की सूचना के बाद नकवी की अजमेर यात्रा टाल दी गई।
मालूम हो कि मंत्री नकवी को आज अजमेर में दरगाह जियारत के साथ साथ स्कूल के रजत जयंती जलसे में शिरकत करनी थी। लेकिन उन्हीं के समुदाय के लोगों ने विरोध करते हुए उनकी यात्रा पर पानी फेर दिया। स्मरण हो कि दरगाह से जुड़े खादिमों की संस्थाएं भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए दरगाह की पाक धरती से अपना विरोध संदेश दे चुकी है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का हुआ अजमेर दौरा स्थगित, नहीं ले पाए ख्वाजा मॉडल स्कूल के रजत जयंती जलसे में भाग