कल से एक माह के मलमास, वर्जित रहेंगे मांगलिक कार्यक्रम - मकर सक्रांति पंद्रह जनवरी को
  राजस्थान सहित पूरे देश में कल सोमवार 16 दिसम्बर से मलमास प्रारंभ हो रहा है । एक माह तक चलने वाले इस मलमास के दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे ।

      अजमेर के ज्योतिष पं. घनश्याम शर्मा के अनुसार सोमवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि होने से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश कर जायेंगे । साथ ही धनु मलमास प्रारम्भ हो जायेगा । मलमास एक माह तक रहने के चलते मकरसंक्रांति तक कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे । उन्होंने बताया कि धनु खरमास में विवाह संस्कार , नये कार्य प्रारम्भ ,  नये मकान का निर्माण ,  संपत्ति क्रय करने के साथ साथ किसी भी मांगलिक कर्म को करना वर्जित माना गया है । मलमास के दौरान पौष बड़ों के आयोजन की धूम रहेगी और श्रद्धालु दानपुण्य का क्रम चलायेंगे ।

मकरसंक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा क्योंकि मलमास का असर 14 जनवरी देर रात 2 बजे बाद तक रहने की बात कही जा रही है ।