राजस्थान के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गहलोत सरकार कल एक साल का जश्न मनाने जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि राजस्थान की सात करोड़ आमजन को सरकार ने भ्रमित करने का कार्य किया है और प्रदेश के आमजन के साथ वादा खिलाफी की है।
श्री चतुर्वेदी आज अजमेर के गांधी भवन पर गहलोत सरकार के एक साल के विरोध में प्रदेश व्यापी उपवास व धरने का नेतृत्व कर रहे हैं। धरना स्थल पर ही ' यूनीवार्ता ' के साथ खास बातचीत में श्री चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज के एक वर्ष के दौरान एक भी जन उपयोगी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, विकास अवरुद्ध है, आर्थिक व्यवस्थाएं चरमराई हुई है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, महिलाओं की इज्जत नीलाम हो रही है जो कि सरकार के एक साल पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व जन घोषणापत्र मे जो वादे किए उस पर सरकार खरी नहीं उतरी। सरकार ने छलावे की नीति अपनाते हुए प्रदेश की जनता को भ्रमित किया जो कि निंदनीय है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा संगठन की ओर से कल जयपुर में 52 समस्याओं व मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की जाएगी और साल के 365 दिन को आधार मानते हुए 365 मीटर चलकर इसे पेश किया जाएगा। उन्होंने सरकार की निरंकुशता का आरोप लगाते हुए उसे सर्वथा असफल सरकार करार दिया।
अजमेर शहर व देहात भाजपा का यह संयुक्त धरना सायं चार बजे तक चलेगा जिसका नेतृत्व अरुण चतुर्वेदी व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी कर रहे है। धरना स्थल पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, मोर्चों के कार्यकर्ता मौजूद है।