राजस्थान के अजमेर में आगामी 21 दिसंबर को शहर की सरकारी स्कूलों से जुड़ी 400 प्रतिभावान बालिकाओं को ' इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड ' से नवाजा जाएगा।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि जवाहर फाउंडेशन की ओर से तथा समिति के अलावा प्रिंस सोसायटी व एल.एंड जे. ग्रुप भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय जवाहर रंगमंच पर उक्त प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। शहर के 43 राजकीय बालिका विद्यालय से वर्ष 2018-19 में बारहवीं कक्षा में शैक्षणिक प्रतिभा के अलावा विभिन्न खेलों जिला, राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को दिया जाएगा। समिति का मकसद शिक्षा, कला, सांस्कृतिक एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के सम्मान के साथ साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि समिति के संरक्षक एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा के तहत गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के अंतर्गत ' गौवंश बचाओ, पॉलीथिन हटाओ ' कार्यक्रम के तहत कपड़ों के थैले का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस सम्मान समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों के शिरकत करने की बात कही गई है। इनमें राज्य बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।