हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्र विचार मंच के बैनरतले नागरिकता कानून का किया समर्थन, जिलाधीश को दिया राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन
राजस्थान के अजमेर में आज हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े राजनीतिक, गैर राजनीतिक लोगों ने ' राष्ट्र विचार मंच ' के बैनर तले स्थानीय आजाद पार्क में जन समर्थन रैली का आयोजन किया। रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गौ सेवा संघ, वकील समुदाय आदि ने बड़ी संख्या मे शिरकत की। इतना ही नहीं मंचासीन विभिन्न समाजों से जुड़े साधु सन्यासियों ने भी नागरिकता बिल का समर्थन करते हुए अपनी अपनी बात रखी। सभा के बाद राष्ट्र विचार मंच के बैनर तले सभी लोग पैदल मार्च करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे जहां जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम को समर्थन देते हुए इसे पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की गई। 

मंच के संयोजक रामबाबू शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रह रहे उपेक्षित, सोशित, पीड़ित अल्पसंख्यकों यथा हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी व जैन समुदाय के लोगों को स्वाभिमान व सम्मान से भारत में रहने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं घुसपैठियों की पहचान भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि तीनों देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता दिए जाने की पहल का राष्ट्र विचार मंच स्वागत व अभिनंदन करता है तथा पूरा देश इसका समर्थन कर रहा है। जो विरोधी तोड़फोड़ कर विरोध कर रहे है, मंच उसकी निंदा करता है तथा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग करता है कि वे इस कानून को प्रत्येक राज्य में लागू कराने की पहल करें।