देश के जानेमाने प्रख्यात गीतकार संतोष आनंद को कवि सुरेंद्र दुबे स्मृति पुरस्कार से नवाजा जायेगा । राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी मूल के दिवंगत कवि सुरेंद्र दुबे की याद में ' श्री सुरेंद्र दुबे स्मृति संस्थान ' की ओर से दिये जाने वाले सम्मान में संतोष आनंद को 1लाख 11हजार 111 रूपये से सम्मानित किया जायेगा ।
संस्थान के सचिव अविनाश दुबे ने बताया कि प्रख्यात गीतकार संतोष आनंद को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये पुरूस्कृत करने का निर्णय संस्थान के अध्यक्ष चन्द्प्रकाश दुबे , मानद सदस्यों डा. कैलाश मंडेला , डा. कीर्ति काले ने गहन विचार विमर्श के बाद लिया । उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2020 को केकड़ी मे आयोज्य सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में संतोष आनंद को सम्मान प्रदान किया जायेगा । आयोजक कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये हैं ।
गौरतलब है कि संतोष आनंद जानेमाने गीतकार हैं । उन्होंने अनेकों फिल्मों के लिये ऐसे बेहतरीन गीत दिये कि उन गीतों के कारण फिल्म सुपर डुपर हिट हो चली । ऐसी फिल्मों के गीत आज भी पुरानी पीढ़ी के साथ साथ नयी पीढ़ी की ज़ुबान पर है । इन्हीं में से एक गीत है " इक प्यार का नगमा है , मौजौं की रवानी है , जिन्दगी और कुछ भी नहीं , तेरी मेरी कहानी है...।"