राजस्थान में अजमेर जिला बार एसोसिएशन सभागार के प्रथम तल पर स्थापित ई-लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन तीन दिसंबर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना करेंगे। बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी व सचिव समीर काले के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर में होगा और इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, बार के पदाधिकारी, वकील समुदाय व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कराया जाना प्रस्तावित किया गया था जिसे पिछले दिनों उनकी अजमेर यात्रा के दौरान आजाद पार्क से आनलाइन कराया जाना था। इस प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बार से बात भी की थी लेकिन बार एसोसिएशन ने उद्घाटन के आनलाइन प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।