राजस्थान में कांग्रेस राज के 17 दिसम्बर को एक साल पूरे होने के पूर्व भाजपा गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश व्यापी उपवास का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में अजमेर में कल 16 दिसंबर को प्रातः ग्यारह बजे से सायं पांच बजे तक गांधी भवन चौराहे पर अजमेर शहर व देहात भाजपा की ओर से सामूहिक उपवास व धरने का आयोजन किया जाएगा। इसका नेतृत्व प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी व विधायक वासुदेव देवनानी करेंगे।
इधर, शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा तथा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व अपने घोषणापत्र में जो वादें राजस्थान की जनता के साथ किए थे। उनमें से किसी भी वादे पर कांग्रेस सरकार खरी नहीं उतरी है। वर्तमान सरकार से आहत किसान, युवा, उद्यमी, महिलाएं सभी वर्ग अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे है। यही कारण है कि भाजपा अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय सामूहिक उपवास व धरने का आयोजन करने जा रही है।
भाजपा के प्रदेशव्यापी धरने के तहत अजमेर में पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में गहलोत सरकार के खिलाफ दिया जाएगा धरना