राजस्थान में अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने आज संसद के शीतकालीन सत्र के चल रहे अंतिम सप्ताह में आज प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिलें इसका मुद्दा उठाया। साथ ही इन योजनाओं को और महत्वपूर्ण व प्रभावी बनाने के लिए वित्त राज्यमंत्री को सुझाव दिए।
श्री चौधरी के सवाल पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीयों विशेषकर गरीबों एवं वंचितों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली तैयार करने हेतु 9 मई 2015 को संपूर्ण देश में लागू किया। योजना के तहत देश के सभी राज्यों में लगभग 15 करोड़ 47 लाख खाताधारक पी.एम.एस.बी.वाई. योजना में तथा करीब 5 करोड़ 91 लाख खाताधारक पी.एम.जे.जे.बी.वाई. योजना में पंजीकृत है। इसके तहत 31 मार्च 2019 तक पी.एम.जे.जे.बी.वाई. योजना में 1 लाख 35 हजार दावों में 27 करोड़ 4 लाख रूपये तथा पी.एम.एस.बी.वाई. योजना में लगभग 32 हजार दावों में 643 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि से खाताधारकों को लाभान्वित किया गया है। इनमें क्रमशः 78 हजार 815 महिला अभ्यर्थी तथा 19 हजार 254 महिलाएं अभ्यर्थी लाभान्वित हुई है।
श्री चौधरी ने वित्त राज्यमंत्री के प्रति उत्तर में योजना के तहत उम्र को पचास से बढ़ाकर सत्तर वर्ष किए जाने की मांग की। उनका तर्क रहा कि पचास की आयु के बाद ही आम आदमी को ऐसी योजनाओं की आवश्यकता महसूस होती है। इस पर श्री ठाकुर ने सदन को बताया कि यह प्रस्ताव कमेटी के पास विचाराधीन है और इस सुझाव पर हमारी सहमति है।
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थियों के लिए उम्र को लेकर संसद में सवाल उठाया