राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर क्षेत्र स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में रोटरी क्लब अजमेर मिडटाउन आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कराएगा। इस निर्माण पर क्लब चालीस लाख रुपये व्यय करेगा।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुधांशु गुप्ता ने आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि क्लब भामाशाहों से एकत्रित राशि द्वारा चिकित्सालय प्रशासन को विश्व स्तरीय सुविधायुक्त अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कर उपलब्ध कराएगा ताकि अस्पताल में अन्य मरीजों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को भी सुविधा मिल सके। खास बात यह है कि नवजात शिशु की देखरेख हेतु आईसीयू की व्यवस्था भी इसमें की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर से दूर आदर्श नगर क्षेत्र अथवा उसके आसपास के लोगों द्वारा राजकीय जनाना चिकित्सालय पहुंचना संभव नहीं होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्लब ने उक्त बीड़ा उठाया है। क्लब के पास इस निमित्त तीन भामाशाहों से 21 लाख रुपए एकत्रित हो चुके हैं और शेष राशि के लिए स्थानीय मेयो कॉलेज में 22 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुंबई का लोकप्रिय बैंड ' सार ' तथा इंडियन आइडल फेम सेलेब्रिटी शिरकत करेगी। जिसके माध्यम से राशि जुटाई जाएगी। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर सामाजिक सरोकार में अपनी आहुति दें। ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जनवरी 2020 के प्रारंभ में शुरू कर 20 मार्च 2020 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रेस वार्ता में क्लब के सचिव रोटेरियन प्रशांत अग्रवाल तथा मीडिया कॉर्डिनेटर रोटेरियन गौरव गर्ग भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि क्लब अजमेर में 1983 से सक्रिय है।