अजमेर के ख्वाजा मॉडल स्कूल के रजत जयंती वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलातों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी राजस्थान में अजमेर आएंगे। वे यहां ख्वाजा साहब की दरगाह का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी की ओर से अजमेर के सिविल लाइंस क्षेत्र में संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल के रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। 

स्कूल प्रबंधन के अधिकृत सूत्रों के अनुसार मंत्री जनाब नकवी ने अजमेर आने की स्वीकृति दे दी है। लेकिन अभी तारीख का अंतिम निर्णय होना शेष है। संभावना है कि पच्चीस दिसंबर को यह रजत जयंती समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्तार अब्बास नकवी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 

मालूम हो कि ख्वाजा मॉडल स्कूल को संचालित होते पच्चीस वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर दरगाह कमेटी एक विशाल जलसे का आयोजन करने जा रहा है जो यादगार बन सके। अजमेर आने पर नकवी ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत करने के साथ साथ दरगाह के विकास कार्यों के अलावा दरगाह प्रबंधन पर दरगाह कमेटी के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।