अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बैरिक बदलने पर विवाद, जेल प्रशासन ने कराया कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान में अजमेर के जयपुर रोड स्थित केंद्रीय कारागृह में बैरिक बदलने के मामले में हुए विवाद के बाद आज जेल प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार जेलर भोजराज सिंह ने शनिवार 14 दिसंबर को जेल में तीन कैदियों के बीच हुए झगड़े के बाद जेल प्रहरी प्रेमाराम को कैदियों के बैरक बदलने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार प्रेमाराम जब बैरक बदले जाने की कार्यवाही कर रहा था तो कैदियों ने नये बैरक नंबर 14 में जाने से मना कर दिया। इस पर कैदी इमरान से प्रेमाराम की बहस हुई। कैदी इमरान ने जेल प्रहरी को जेल से बाहर निकालकर देख लेने की धमकी दी जिसे जेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज कैदी इमरान व दो अन्यों के खिलाफ राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल आगे मामले में अनुसंधान करेंगे।