राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चलाए जा रहे बिजली चोरों के खिलाफ विशेष जांच अभियान के तहत निगम की टीम ने डिस्कॉम क्षेत्र के ग्यारह जिलों में 2209 स्थानों पर एक साथ छापा मारकर 1192 बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
निगम के प्रबंध निदेशक बीएस भाटी के अनुसार अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में अभियंताओं द्वारा प्रत्येक सप्ताह बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देने के सिलसिले में ग्यारह जिलों में 405 अभियंताओं ने एक साथ छापा मारकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में अजमेर शहर वृत्त के 64 मामलों पर 13.81 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल में 43 मामलों में 7.54 लाख का जुर्माना, भीलवाड़ा में 231 मामलों में 29.68 लाख का जुर्माना, नागौर में 226 मामलों में 39.07 लाख का जुर्माना लगाया गया। ऐसे ही राजसमंद में 47 मामलों में 4.66 लाख, बांसवाड़ा में 137 मामलों में 21.26 लाख, डूंगरपुर में 48 मामलों में 4.65 लाख, चित्तौड़गढ़ में 157 मामलों में 19.05 लाख तथा प्रतापगढ़ में 69 मामलों में 7.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इतना ही नहीं निगम की सतर्कता शाखा द्वारा 254 स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की जाकर 170 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिसके तहत 80 लाख 66 हजार का जुर्माना लगाया गया। इन पकड़ी गई बिजली चोरियों की गंभीर प्रकृति के प्रकरण में पुलिस कार्यवाही भी अमल में लाते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सहायक अभियंता निलंबित
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने कामकाज में लापरवाही बरतने के आरोप में भीलवाड़ा के सहायक अभियंता (सतर्कता) इस्लामुद्दीन गौरी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है।निलंबन के दौरान गौरी अजमेर मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।