अग्निकांड के मृतकों के लिए अजमेर दरगाह शरीफ में की दुआएं
राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज दिल्ली अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति व उनके परिवार में सदमा बर्दाश्त करने के लिए दुआ की गई। ख्वाजा गरीब नवाज के गद्दीनशीन एस.एफ. हसन चिश्ती के नेतृत्व में देश के दूरदराज भागों से आए जायरीनों ने इस विशेष दुआ में शिरकत की तथा दिल्ली अग्निकांड पर दुख जताते हुए उनको श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर चिश्ती ने दिल्ली सरकार से मांग की कि सरकार मारे गए लोगों के परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देकर उन्हें खड़ा करने में मदद करें। साथ ही दिल्ली जैसी इन बस्तियों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम व व्यवस्थाएं बनाई जाएं।

गौरतलब है कि कल दिल्ली में हुए आगजनी की घटना में 43 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई।