19 साल बाद होगा अजमेर में एबीवीपी का सम्मेलन

राजस्थान के अजमेर शहर स्थित आजाद पार्क में इसी माह 29 से 31 दिसंबर के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चित्तौड़ प्रांत का 55वां अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। अजमेर शहर में ऐसा सम्मेलन 19 साल बाद होने जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सहमंत्री मेहुल गर्ग के अनुसार अधिवेशन में प्रदेश के तीन महानगरों अजमेर, उदयपुर व कोटा सहित 23 जिलों के एक हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं शिरकत करेंगे। इनमें 800 छात्र व 200 छात्राएं शामिल होंगी। अधिवेशन के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को आमंत्रित किया जा रहा है। उनके साथ विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सुबय्या भी रहेगें। दूसरे दिन शोभायात्रा के साथ बड़े पदाधिकारियों का संबोधन रहेगा तथा तीसरे दिन समापन सत्र के दौरान नये पदाधिकारियों की घोषणा की जाना प्रस्तावित है।