राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर मुख्यालय द्वारा फरवरी 2020 से आयोजित दसवीं व बारहवीं के लिए कठिन परीक्षा पेपरों के बीच पर्याप्त अंतराल की मांग की गई है। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, बोर्ड प्रशासक नथमल डिडेल तथा सचिव मेघना चौधरी को पत्र लिखकर केंद्रीय बोर्ड की तरह कठिन विषयों के पेपरों के बीच टाइम टेबल में अंतराल की मांग की है ताकि परीक्षार्थी अपने उस कठिन विषय की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकें।
मालूम हो कि बोर्ड प्रबंधन ने विद्यार्थियों के आगामी प्रवेशों को ध्यान में रखते हुए पहली बार फरवरी माह में परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। बोर्ड की परीक्षा शाखा अभी से तैयारियों में जुटी हुई है।