राजस्थान में आज आ रहे 49 निकाये चुनाव के तहत निकाये प्रमुखों के लिए मतदान के बाद अजमेर जिले की ब्यावर नगर परिषद, पुष्कर नगरपालिका के परिणाम सामने आ गए हैं। ब्यावर में भाजपा के नरेश कनौजिया सभापति निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय गोविंद पंडित को शिकस्त दी। इसी तरह पुष्कर नगरपालिका के लिए भी भाजपा के कमल पाठक एकबार फिर नगरपालिका अध्यक्ष पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने भाजपा से बागी व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय रविकांत पाराशर को शिकस्त देने में सफलता प्राप्त की है। नसीराबाद नगरपालिका जो कि पहली बार गठित होने जा रही यहां के परिणाम रोचक हो चले है और भाजपा की अनिता मित्तल व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय शारदा मित्तलवाल के बीच टाई होने से अब परिणाम लॉटरी के जरिए निकाला जाएगा।
<no title>