नसीराबाद में लॉटरी के जरिए खुला निर्दलीय महिला का भाग्य

अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका के लिए पहले अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय शारदा मित्तलवाल निर्वाचित घोषित की गई। 


            मतदान में टाई की स्थिति के बाद पर्ची के जरिए निकाली गई लॉटरी में शारदा मित्तलवाल ने भाजपा की अनिता मित्तल को शिकस्त दे दी। इस तरह नवगठित नगरपालिका में पहली बार मे ही कांग्रेस के बोर्ड बनने का रास्ता साफ हो गया।