राजस्थान में अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन पर इसी 30 नवंबर को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी तशरीफ़ लाएंगे। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मोहित जैन के अनुसार श्री चौधरी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे और छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे जबकि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय में इस बड़े आयोजन को देखते हुए छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायकों, भाजपा के स्थानीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भी होने जा रहा है जो कि तीन दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा जिसमें राजस्थान के राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जल पुरुष राजेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में दीक्षांत भाषण देंगे तथा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पदक व उपाधियां प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह के निर्देशन में दीक्षांत कार्यक्रम को भव्य रूप दिलाने में जुटा हुआ है।