दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों का ऐतराज

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी (अजमेर) के तीन दिसंबर को होने वाले छठे दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र छात्राओं ने कड़ा ऐतराज दर्ज कराया है। ऐतराज दीक्षांत समारोह की तिथि को लेकर है क्योंकि उस दिन अथवा उससे एक दो दिन पहले अथवा बाद में नेट सहित अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित है। ऐसे में विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने से वंचित होना पड़ेगा। स्टूडेंट कौंसिल के मुकेश खारवाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर परीक्षाओं के दृष्टिगत ही तारीख तय करने व कार्यक्रम निर्धारित करने की बात कही है। उनका कहना है कि दो व चार दिसंबर को नेट की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शिरकत नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह वाले दिन तीन दिसंबर को भी परीक्षाएं है। ऐसे में दीक्षांत समारोह प्रशासनिक स्तर का होकर ही रह जाएगा।


गौरतलब है कि दीक्षांत समारोह में तीन दिसंबर को इसरो के अध्यक्ष के. शिवन तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कस्तूरी रंगन बतौर अतिथि भाग लेने बांदरसिंदरी पहुंच रहे हैं। दीक्षांत समारोह आयोजन की पुष्टि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अरुण पुजारी पहले ही कर चुके हैं।